School Student's Interesting Note: होमवर्क से बचने के लिए 11 साल के बच्चे ने किया ये काम , सोशल मीडिया पर लोग कर रहे है सब तारीफ़

 
news

School Student's Interesting Note:  बच्चों को अक्सर ही देखा जाता है कि वो होमवर्क करने के वक्त चिड़चिड़े हो जाते हैं या फिर इसे टालने के बहाने बनाने लगते हैं। कुछ बच्चे तो डांट-डपट के बाद बात मान भी लेते हैं लेकिन कुछ आखिर तक कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं कि या तो पढ़ाने वाला हार मान ले या फिर वे खुद ही उठकर चलते बनें। वैसे गलती उनकी भी नहीं है क्योंकि पढ़ाई का प्रेशर ही इतना है कि उन्हें ज़िंदगी जीने का मौका ही नहीं मिल पाता।

ये समस्या लगभग सभी देशों के बच्चों में होती है और इससे बचने का दिमाग भी वे अलग-अलग तरह से लगाते हैं। आपको कई बार बच्चों पर तरस भी आता है कि वो आखिर कितना पढ़ें तो कई बार ऐसा भी होता है कि बच्चे माता-पिता के लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ, जब चीन में एक बच्चे के माता-पिता ने उसे होमवर्क के लिए डांटा और वो घर छोड़कर ही चला गया।

घर पर चिट्ठी छोड़ी, खुद भाग गया लड़का
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला शंघाई शहर का है। बच्चे की उम्र 11 साल है और चीन की मीडिया में 20 सिंतबर को ये मामला सुर्खियों में था। बच्चे की अपने माता-पिता से होमवर्क को लेकर बहस हुई थी। रात में जब सब सो रहे थे, तो बच्चा उठा और सिर्फ एक चादर लेकर घर से भाग गया। उसने अपने पीछे एक चिट्ठी छोड़ी थी, जिसमें लिखा हुआ था – ‘प्रिय मम्मी-पापा, मैं कुछ दिनों (करीब 3 दिन) के लिए जा रहा हूं, ताकि बाहर की दुनिया की कठिनाइयां झेल सकूं और इन्हें समझ सकूं।’ इतना ही नहीं उसने ये भी वादा किया कि लौटकर वो सारा स्कूल का काम पूरा कर लेगा और फोन घर पर ही है।

लोगों ने की लड़के की तारीफ
माता-पिता को जब नोट मिला, तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने काफी जांच-पड़ताल के बाद बच्चे को एक शॉपिंग मॉल में बरामद किया, सर्विलांस फुटेज में उसे सिर्फ एक चादर के साथ देखा गया। बच्चे की चिट्ठी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसे देखकर लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बच्चा कितना स्वतंत्र विचारों वाला है। एक शख्स ने कहा कि वो जाते वक्त ये भी बता रहा है कि 3 दिन में लौट आएगा। उसमें कितना सेल्फ कंट्रोल है। वैसे आपको बता दें कि चीन से बच्चों के पढ़ाई के प्रेशर की वजह से भागने के कई मामले आ चुके हैं।

Tags