WFI New President: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को मिल सकता जल्द नया अध्यक्ष, 12 साल मिलेगा नया पदाधिकारी, जानिए किसका नाम आ रहा है सामने

 
sd

WFI New President: पिछले 11 महीनों से विवादित रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) को 12 साल बाद आज नया अध्यक्ष मिल सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछली बॉडी में जॉइंट सेक्रेटरी रहे संजय सिंह का नाम अध्यक्ष पद के लिए लगभग तय हो गया है। गुरुवार को वोटिंग से पहले हुई मीटिंग में उनके नाम पर सहमति बनी। अधिकांश राज्यों के सदस्य उनके समर्थन में हैं।

सुबह 11 बजे हुई मीटिंग में बॉडी के पदाधिकारियों के लिए वोटिंग हुई। वोटों की गिनती दोपहर 1.30 बजे शुरू होगी। गिनती पूरी होने के बाद आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष और सदस्यों के नाम का ऐलान किया जाएगा इस बार संजय सिंह और कॉमनवेल्थ चैंपियन अनीता सिंह श्योराण के अध्यक्ष पद के लिए मैदान में थे।

अध्यक्ष पद की दूसरी कैंडिडेट अनीता सिंह महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में बृजभूषण के खिलाफ गवाह भी हैं। वे इकलौती महिला उम्मीदवार हैं। उन्हें खेल मंत्रालय और बृजभूषण के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों का समर्थन है। फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के तौर पर आईडी नानावती और उपाध्यक्ष पद पर असित कुमार सहा, जय प्रकाश, करतार सिंह और एन फोनी जीत सकते हैं।

फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। वे 3 दफा और 12 साल से इस पद पर थे।

सुप्रीम कोर्ट ने पलटा था फैसला
22 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर लगी रोक हटते हुए चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। फिर 10 दिन पहले 9 दिसंबर को निर्वाचन अधिकारी रिटायर्ड जस्टिस एमएम कुमार के कार्यालय ने चुनाव का शेड्यूल जारी किया और कहा- 'मतदान, मतगणना और नतीजों की घोषणा एक ही दिन होगी।'

हाई कोर्ट के स्टे के बाद प्रक्रिया रुकी
रेसलिंग फेडरेशन के चुनाव 12 अगस्त को होने थे, लेकिन चुनाव से ठीक पहले पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन (HWA) की याचिका पर चुनावी प्रक्रिया पर स्टे लगा दिया।

चुनाव कराने की नौबत क्यों आई?
जनवरी-फरवरी में कुछ महिला पहलवानों ने WFI के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए। इन आरोपों के बाद विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और संगीता फोगाट सहित देश के टॉप रेसलर अध्यक्ष को हटाने की मांग पर धरना करने लगे।

विवाद के बाद इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने WFI को भंग करते हुए एडहॉक कमेटी बनाकर उसे WFI के नए पदाधिकारियों के चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंप दी। एडहॉक कमेटी ने 12 अगस्त को मतदान की तारीख तय कर दी।

Tags