Zeenat Aman Advice on Relationship: ब्यूटी विद ब्रेन एक्ट्रेस जीनत ने दी जिन्दगी की ये बड़ी सीख, रिलेशनशिप से जुड़ी ये दी सलाह

 
uggh

Zeenat Aman Adice on Relationship: : जीनत अमान अपने जमाने की सबसे बिंदास अदाकाराओं में से एक मानी जाती हैं। ब्यूटी विद ब्रेन कही जाने वाली ये हसीना हमेशा से ट्रेंड ब्रेकर रही। अब जब वो अपने 70s में चल रही हैं, तो भी उनका बिंदास एटिट्यूड कम नहीं हुआ है। बल्कि इसमें तो कूलनेस का एलिमेंट और जुड़ा हुआ नजर आता है।

इसका ही सबूत उस क्लिप में भी देखने को मिलता है, जिसमें जीनत ने लड़कियों को रिलेशनशिप से जुड़ी ऐसी सलाह दी कि वहां मौजूद अन्य लोगों के मुंह खुले रह गए। और सच तो ये है कि ये एडवाइज ऐसी है, जिसे सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़कों तक को फॉलो करना चाहिए।

सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में जीनत उस स्थिति पर अपनी राय देती दिखीं, जिसमें साथी के जीवन में आप सिर्फ एक ऑप्शन बस हों।

अदाकारा कहती दिखती हैं 'अगर कोई आपको लगातार इस तरह से ट्रीट कर रहा है जैसे आप कई विकल्पों में से महज एक हैं, तो आप उनके इन विकल्पों को कम करने में मदद करें और अपने आप को उनकी ऑप्शन्स की लिस्ट में से बाहर कर लें।'

पार्ट टाइम को जिंदगी में फुल टाइम जगह न दें

जीनत ने अपनी सलाह को आगे बढ़ाते हुए कहा 'इस तरह के पार्ट टाइम लोगों को अपनी जिंदगी में फुल टाइम पोजिशन बिल्कुल न दें।'

यानी जो लोग आपको सिर्फ ऑप्शन ही मानते हैं और साथ में कइयों के साथ रिश्ता चलाते हैं, उन्हें अपनी जिंदगी में इतनी अहमियत न दें कि वो आपको हल्के में ले सकें। जीनत ने अपनी सलाह के जरिए इस तरह के लोगों को अपनी जिंदगी से दूर ही रखने की सलाह दी।

सलाह बिंदास और एकदम सटीक

इस अदाकारा की बिंदास सलाह सुन गाड़ी में मौजूद लोगों का मुंह खुला रह गया। उनकी ये सलाह किसी भी एंगल से गलत नहीं है। क्योंकि अगर कोई भी आपकी फीलिंग्स को फॉर ग्रान्टिड लेता है, तो ये सीधा सबूत है कि उसे आपकी वैल्यू नहीं।

वहीं अगर वो हमेशा आपको एक ऑप्शन तरह की महसूस करवाता है, तब तो आपको खुद ही समझ जाना चाहिए कि ऐसे शख्स के साथ किसी भी लेवल का कमिटमेंट संभव ही नहीं।

जीनत की जोर का झटका देने वाली सलाह

इस तरह के लोगों के आगे-पीछे घूमते हुए अपनी सेल्फ-रिस्पेक्ट से समझौता न करें। अपने वैल्यू समझें। अगर आप अपने आप की ही इज्जत नहीं कर सकते, तो भला सामने वाला क्यों आपको और रिस्पेक्ट देगा? इसलिए आत्मसम्मान को बरकरार रखें और सामने वाले को एहसास करवाएं कि आप किसी की जिंदगी में महज ऑप्शन बनकर नहीं रह सकते।

झूठी उम्मीदें न पालें

अगर लंबे समय तक साथ रहने के बाद भी आपके रिश्ते में कमिटमेंट को लेकर चीजें क्लियर नहीं और आपको अभी भी विकल्प की तरह ही महसूस होता है, तो बेहतर है कि इस रिश्ते से बाहर निकल जाएं।

झूठी उम्मीदें न पालें कि शख्स किसी दिन सिर्फ आपका हो जाएगा। अगर उन्हें आपके साथ सीरियस होना होता तो इसे वो शुरुआत से ही जाहिर करना शुरू कर देते

Tags