रेलवे की इस सुविधा के बाद यात्रियों की बल्ले-बल्ले, कम किराये में मिलेगी AC सुविधा

भारतीय रेलवे में हर रोज लाखों लोग एक छोर से दूसरे छोर पर यात्रा करते हैं.

रेलवे आम जनमानस में सबसे ज्यादा लोकप्रिय होने के साथ इसका किराया भी सस्ता हैं.

भारत में परिवहन के दूसरे साधन भारतीय रेलवे की तुलना में काफी महंगा है.

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में अब 3E नाम से नया कोच जोड़ा है.

इस 3E कोच को इकॉनोमिक कोच नाम दिया गया है.

इस कोच की सबसे बड़ी खास बात ये है, कि कम पैसों में सुविधाएं ज्यादा मिलेगी.

इस 3E कोच में यात्रीयों को बेडशीट और ब्लैंकेट भी थर्ड AC जैसे ही मिलेगें.

भारतीय रेलवे ने 3E कोच की सुविधा फिलहाल कुछ ही ट्रेनों में उपलब्ध कराई हैं.

हरियाणा रोडवेज की विभिन्न राज्यों और जिलों में आने-जाने की टाइम टेबल

NEXT