IAS बनने के जनून में हरियाणा की ये बेटी दो साल बेटे से रही दूर, जानिए इनकी सफलता की कहानी

IAS अनु कुमारी हरियाणा के जिले सोनीपत की रहने वाली हैं.

अनु कुमारी ने सोनीपत के शिव शिक्षा सदन से शुरुआती पढ़ाई की थी.

उसके बाद हिंदू कॉलेज दिल्ली से फिजिक्स में बीएससी ऑनर्स की डिग्री हासिल की.

अनु कुमारी ने ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद आईएमटी नागपुर से एमबीए किया.

उन्होंने अपनी डिग्री और नौकरी के 9 साल बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की.

इसके बाद इन्होंने काफी साल तक प्राईवेट नौकरी भी की थी.

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए अनु 4 साल के बेटे से करीब दो साल तक अलग रही.

अनु ने साल 2017 में अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी.

अनु फिलहाल केरल कैडर में तैनात हैं.

हरियाणा में इन जगहों पर नहीं घूमे तो क्या ही धूमे, जानिए हरियाणा के बेस्ट प्लेस

अगली स्टोरी