हरम के इस गंदे काम को लेकर जहांगीर ने बदल दिए थे ये नियम

मुगलों के समय में हरम की काफी ज्यादा चर्चा रही है, यहां पर बादशाह अपना शाही समय बिताते थे.

हरम में बादशाह बेगमों के साथ समय बिताने राजनीति विषयों को लेकर वर्ता करते थे.

वहीं बादशाह भी उन्ही बेगम के साथ समय बिताना पंसद करते थे, जो उनके काफी करीब होती थी.

ऐसा इसलिए किया जाता था, ताकि हरम में मौजूद महिलाओं की पवित्रता पर कोई सवाल ना उठे.

हरम का वो सच जो जहांगीर को पसंद नहीं आया था. जिसके बाद एक फैसला लिया था.

हरम का वो सच जो जहांगीर को पसंद नहीं आया था. जिसके बाद एक फैसला लिया था.

मुगल हरम में दुनियाभर के गलत काम होते थे. मुगल सल्तनत में किन्नरों की इस कदर मांग थी.

लोग अपने नौजवान बच्चों के प्राइवेट पार्ट को काटकर किन्नर बना देते थे.

जब अकबर का

बेटा जहांगीर गद्दी पर बैठा तो उसे हरम की रखवाली के नाम पर बच्चों को जबरन किन्नर बनाना पसंद नहीं आया.

उसके बाद आदेश जारी हुए जिसके बाद किन्नर बनाने की प्रक्रिया पर पूरी तरह रोक लगा दी थी.

मलाइका से तलाक के बाद आखिर अरबाज ने रचाई शादी, जानिए उनकी लाइफ पार्टनर

MORE