Mughal Women : मुगलों की पार्टी में महिलाओं को किया जाता था शामिल, रात में होता था इंजॉय

मुगल को भारत पर लंबे समय तक राज रहा है. अपने कई कहानियां सुनी होगी और पढ़ी होगी.

Mughal बादशाह अपने शानों-शौकत के लिए खूब मशहूर होते थे.

हालांकि इनके राज को लेकर कई किताबे भी लिखी जा चुकी है और फिल्में भी बनीं है.

तब मुगलों में कोई खुशी का मौका होता था, तो जश्न में किसी तरह की कोई कमी नहीं होती थी.

मुगल करीबियों, अन्य बादशाहों और दोस्तों के साथ जश्न करते थे.

मुगल के जश्न में चार चांद लगाने के लिए Mughal Women को भी शामिल किया जाता था.

इस तस्वीर में मुगल बादशाह हरम में महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं.

अकबर के हरम में तो करीब 5000 महिलाओं को रखा जाता था.

Mughal के हरम की चर्चा भी खूब होती है.

मुगल बादशाह बाबर ने महल में हरम में रखने की व्यवस्था शुरू की थी.